वैदिक आध्यात्मिक वाद्यणमय गरिमामयी व्यास परंपरा की विलक्षण ओजमय वाणी के रसमय श्रीमद्भागवत ज्योतिष कर्मकांड एवं आध्यात्मिक कार्यों में पूर्णतय समर्पित परमपूज्य पंडित श्री रामकुमार शास्त्री जी का जन्म आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावश्या विक्रम सम्वत २०२३ में सुधरयंमित परिवार में वैकुण्ड़वासी पंडित श्री हरिप्रसाद तिवारी जी एवं वैकुण्ड़वासी माता श्रीमती रामवती देवी जी के यहाँ हुआ | आपके पूज्य पिता जी श्रीजी निष्ठावान भाव भक्ति से पूर्ण हृदय श्रीराधाकृष्ण उपासक थे | शास्त्री जी ने वाल्यकाल में श्रीधाम वृन्दावन में आकर पूर्णतया संस्कृत एवं संगीत का गहन अध्ययन श्री आदर्श रंगलाक्मी संस्कृत महाविद्यालय , श्रीधाम वृन्दावन में किया एवं शास्त्री और आचार्य की उपाधि आप श्री ने यहीं से प्रारम्भ की | शास्त्री जी ने ज्योतिष कर्मकांड का भी वृन्दावन के मूर्धन्य विद्वानों एवं संतों के सानिध्य में रहकर किया है आपके शिक्षा गुरु श्री शिवकरण पांडेय श्रीमद्धभागवत एवं व्याकरण के प्रकांड विद्वान हैं | जिनसे आपने श्रीमद्धभागवत का अध्ययन किया | तत्पश्चात शास्त्री जी ने सभी संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत प्रथम श्रीमद्धभागवत कथा का वाचन पंजाब प्रान्त के पठानकोट शहर में किया | जिनमें अनेकानेक संतों एवं भक्तजनों ने कथा रसपान करके लाभ प्राप्त किया | सन २००७ तक शास्त्री जी की १७८ कथाओं के सफल आयोजन हो चुके थे | दिनांक २४ अप्रैल २००७ को हिन्दू टेम्पल वाशिंगटन (यू.एस.ए.) में समस्त हिन्दू टेम्पल एवं सभी भक्तों के विशेष आग्रह पर आप श्री ने ठाकुर जी की पूजा सेवा एवं पूर्ण व्यवस्था की ज़िम्मेदारी स्वीकार की | जो की वर्तमान काल से आप तन मन से करते आ रहे हैं और करते रहेंगे | सभी भक्तों को समय-समय पर आप श्री के मुखारविंद के द्वारा भागवत कथा एवं भजनों का भी आनंद मिलता रहता है | हमारी भगवान से प्रार्थना है ऐसे ही भगवत कार्यों में आप श्री का जीवन व्यस्त रहे और सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार विदेशों से भी होता रहे | ऐसा हमारे पूर्वजों, संतों, ऋषियों एवं भारतीय संस्कृति की शास्त्र सम्मत मान्यता है | उसका पालन करना हम सब भारतवासियों का परम कर्त्तव्य है |
What People Say?
Read our precious customers reviews.
“We stayed here with our family and are fully satisfied with our vacation. Rooms are very modern, have all needed amenities, the kitchen is very delicious and service is just perfect. We will for sure come back.”
Mohit Agrawal
Teacher
“We stayed here with our family. in this hotel a good family restaurant. this is the best option for family accommodation. have all needed amenities, the kitchen is very delicious and service is just perfect. We will for sure come back.”
Rahul Sharma
Executive
“We stayed here with our family and are fully satisfied with our vacation. Rooms are very modern, have all needed amenities, the kitchen is very delicious and service is just perfect. We will for sure come back.”